Author: admin
अजमेर- द्वारका नगर के शिव वरदान भवन का वार्षिकोत्सव
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नवाब के बेडा द्वारा 500 बन्दियों को ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा राखी बांध कर परमात्म संदेश दिया
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अंकिता बहन ने राखी का आध्यात्मिक संदेश देते हुए कहा कि जब हम स्वयं को पवित्रता के बंधन में बांधते तब परमात्म हमारी हर प्रकार से रक्षा करता है।हमे अपने जीवन में कम से कम 5 लोगो का भला अवस्य करना है जिससे हमें दुआए मिले और हमारा जीवन अच्छा बने।
ब्रह्माकुमारी इंदिरा बहन ने राजयोग करवाके सब को शांति की अनुभूति करवाई ।ब्रह्माकुमारी शिल्पी बहन ने संस्था का परिचय दिया।कार्यक्रम का संचालन ब के ओम प्रकाश कुमावत जी ने किया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रिया,वंदना,कविता एवं प्रकाश भी मौजूद रहे
Spiritual Awareness for Social Oneness | Ajmer
Live 08-08-2019. 06:30 pm : Spiritual Awareness for Social Oneness | Ajmer
अजमेर : समाधान शिविर बी.के सूर्य भाई जी और रुपेश भाई जी
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा वैशाली नगर चौरसिया वास रोड शिव वरदान भवन के तत्वावधान में ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पीस ऑफ माइंड चैनल के समाधान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजयोगी ब्रह्माकुमार सूरज भाई एवं ब्रह्मा कुमार रुपेश एवं ब्रह्माकुमारी गीता बहन के अजमेर आगमन पर बजरंगगढ़ से भागचंद कोठी तक बड़ी संख्या में भाई बहन सम्मिलित हुए महारथी सूरज भाई जी को हाथी पर बैठाकर समारोह में ले जाया गया जा हजारों की संख्या में समस्याओं का समाधान कार्यक्रम में लोग मौजूद थे इस कार्यक्रम में राजयोगी सूरजभाई जी ने गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा की उठे तो मुस्कुराते हुए सोए तो मुस्कुराते हुए मनुष्य बहुत सारी बातें मन में लेकर सोते हैं उठते हैं तो बहुत सारी बातें मन में लेकर उठते हैं यह सारी बातें मन में इकट्ठी हो जाती है और उसी कारण हम समस्याओं का सामना करते हैं हमारे अंदर बहुत शक्ति हैं वह सोई हुई रहती है उनको जगाना है हम सर्वशक्तिमान भगवान की संतान है भगवान से नाता जोड़ने से सारी खोई हुई शक्तियां जाग्रत हो जाती है वह हमारा पिता है इस बात को सोचने से हमारी सारी समस्याओं का समाधान हो जाता है हमारा पिता सर्वशक्तिमान है हमारा मन बहुत शक्तिशाली है उनको सुंदर विचारों से सुबह उठते ही भर ले जिससे सारी शक्ति मन में आ जाती है सर्वशक्तिमान परम पिता पिता को याद करें हमारे पास बहुत सकते हैं समारोह को ब्रह्माकुमार रूपेश ब्रह्मा कुमार रुपेश ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम के पूर्व में विधायक वासुदेव देवनानी राजयोगिनी शांता बहन ,ब्रह्माकुमार भानु ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर विधायक अनिता भदेल और सर मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन और कई संगठनों ने सूरज भाई जी का स्वागत किया दरगाह कमेटी के अजमत भाई ने पगड़ी वे शॉल पहनाकर सभी वक्ताओं का सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमारी रूपा मैंने किया इस अवसर पर ईश्वरी परिवार के अनेक भाई बहन में उपस्थित रहे । पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल जी एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मान दिया